पहले शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, बाद में ब्लैकमेल कर करने लगा था रेप
कोलकाता : पिछले एक साल से ब्लैकमेल कर एक किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम सदरुल अंसारी (30) है. उस पर आरोप है कि किसी को बताने पर उसे जान से मारने भी देता था. अंत में बाध्य होकर किशोरी ने सारी आपबीती अपने घरवालों […]
कोलकाता : पिछले एक साल से ब्लैकमेल कर एक किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम सदरुल अंसारी (30) है. उस पर आरोप है कि किसी को बताने पर उसे जान से मारने भी देता था. अंत में बाध्य होकर किशोरी ने सारी आपबीती अपने घरवालों को बतायी. फिर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना विधाननगर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र इलाके की है.
क्या है मामला :
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना की शुरुआत एक साल पहले हुई. एयरपोर्ट थानांतर्गत कैखाली की रहनेवाली पीड़िता की उम्र 14 साल है. आरोपी उसके पड़ोस में ही रहता है. वह किशोरी को शादी व साथ ही नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे कैखाली के कारखाने की छत पर ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया. घटना के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. किशोरी चुप रही. इसके बाद एक साल तक धमकी और ब्लैकमेल कर किशोरी का यौन शोषण किया. पीड़िता का आरोप है कि युवक उसके साथ एक साल से दुष्कर्म करता आ रहा था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.