Advertisement
तेल की कीमतों पर तृणमूल कांग्रेस का विरोध नाटक : अधीर
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तृणमूल के विरोध पर सवाल उठाया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि तृणमूल तेल कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रतिवाद कर रही है. लेकिन क्या वह सचमुच में इस मुद्दे पर गंभीर है या केवल लोकसभा चुनाव के पूर्व दिखावा कर […]
कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ तृणमूल के विरोध पर सवाल उठाया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि तृणमूल तेल कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रतिवाद कर रही है. लेकिन क्या वह सचमुच में इस मुद्दे पर गंभीर है या केवल लोकसभा चुनाव के पूर्व दिखावा कर रही है.
यदि तृणमूल सचमुच इस संबंध में गंभीर है, तो उसे वैट तथा राज्य के अन्य टैक्स तेल पर से कम कर देने चाहिए. इससे तेल कीमतों में कमी आ जायेगी. उन्होंने कहा कि दूसरों को दोष देना आसान है. क्यों तृणमूल वह नहीं करती, जो वो कहती है. तेल कीमतों में बढ़ोतरी को केंद्र की जनविरोधी नीति करार देते हुए श्री चौधरी ने कहा कि तेल कंपनियों की हितों को ध्यान में रखकर यह किया गया है. उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह केवल लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन और विपक्षी दलों पर हमला करने में नंबर वन है.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के िवरोध में राज्यभर में पथावरोध आज
कोलकाता : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में राज्य की विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा पूरे राज्य में गुरुवार को पथावरोध करने का एलान किया है. दोपहर एक से 1.30 बजे तक राज्य में पथावरोध चलाया जायेगा. हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) के युवा अध्यक्ष पुनीत सिंह ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से रोजाना पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ती चली जा रही हैं.
कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद भी सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की जगह बढ़ा रही है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सभी ट्रेड यूनियनों ने राज्य भर में पथावरोध करने का एलान किया है. सीआइटीयू, आइएनटीयूसी, एआइटीयूसी, यूटीयूसी, आइयूटीआइसी, एचएमएस व अन्य ट्रेड यूनियनों द्वारा पथावरोध का एलान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement