त्रिपुरा के राज्यपाल ने पौलमी को दी दो लाख रुपये की आर्थिक मदद

कोलकाता : त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने गुरुवार को बम विस्फोट में अपना हाथ गंवाने वाली उत्तर 24 परगना के गोपालपुर की आठ साल की पौलमी हालदार से मिलने पहुंचे़ हालांकि बच्ची के अस्पताल में होने के कारण उससे मुलाकात नहीं हो पाई़ लेकिन जाते-जाते राज्यपाल पौलमी के परिवार वालों को आर्थिक मदद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 2:23 AM
कोलकाता : त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने गुरुवार को बम विस्फोट में अपना हाथ गंवाने वाली उत्तर 24 परगना के गोपालपुर की आठ साल की पौलमी हालदार से मिलने पहुंचे़ हालांकि बच्ची के अस्पताल में होने के कारण उससे मुलाकात नहीं हो पाई़ लेकिन जाते-जाते राज्यपाल पौलमी के परिवार वालों को आर्थिक मदद की सौगात देते गये.
उन्होंने पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की मदद की है़ मालूम हो कि पंचायत चुनाव से ठीक एक माह पहले गत 20 अप्रैल को हड़ोवा थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाके में सुबह फूल तोड़ने गयी बच्ची पौलमी की एक वस्तु को उठाते समय ही बम विस्फोट होने से उसकी बायी हाथ बेकार हो गई थी. इलाज के बाद भी पौलमी हालदार की जान तो बची लेकिन हाथ गंवानी पड़ गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पौलमी की मां गुरुवार को उसे लेकर कोलकाता के एक अस्पताल में दिखाने गई थी, जिस कारण से बच्ची और उसके मां से त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय की मुलाकात नहीं हो पाई. राय ने उसके पिता के हाथों में आर्थिक मदद की राशि देकर बच्ची का कुशलक्षेम जाना़

Next Article

Exit mobile version