कोलकाता/भुवनेश्वर : दक्षिण 24 परगना के भांगर में प्रस्तावित पावर ग्रिड के खिलाफ हुए आंदोलन के मुख्य आरोपी और नक्सली नेता को भुवनेश्वर से गिरफ्तार कर लिया गया. बारुइपुर के पुलिस अधीक्षक अरिजीत सिन्हा ने बताया कि अलिक चक्रवर्ती को गुरुवार सुबह भुवनेश्वर में एक निजी अस्पताल के बाहर चाय की एक दुकान से पकड़ा गया.
भांगर आंदोलन के सिलसिले में चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. चक्रवती को दोनों राज्यों के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया.
भुवनेश्वर के डीसीपी अनूप कुमार साहू ने कहा , ‘चक्रवर्ती माओवादी नहीं है. वह पश्चिम बंगाल में कुछ मामलों में वांछित था. पश्चिम बंगाल पुलिस को चकमा देने के बाद चक्रवर्ती ने कुछ समय तक एक निजी अस्पताल में इलाज कराया था.