अलीक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के खिलाफ किया प्रदर्शन

कोलकाता : भांगड़ आंदोलन के शीर्ष नेता अलीक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया. आंदोलनकारियों ने हाडोआ-लाउहाटी रोड को जाम कर दिया. इसके अलावा पूरे भांगड़ इलाके में परिवहन व्यवस्था ठप हो गयी. गौरतलब है कि गुरुवार को ओड़िशा के कलिंग अस्पताल के सामने से पावर ग्रिड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 4:52 AM
कोलकाता : भांगड़ आंदोलन के शीर्ष नेता अलीक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया. आंदोलनकारियों ने हाडोआ-लाउहाटी रोड को जाम कर दिया.
इसके अलावा पूरे भांगड़ इलाके में परिवहन व्यवस्था ठप हो गयी. गौरतलब है कि गुरुवार को ओड़िशा के कलिंग अस्पताल के सामने से पावर ग्रिड आंदोलन के प्रमुख नेता अलीक चक्रवर्ती को गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस के सीआइडी विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. जिसके विरोध में गुरुवार की शाम को ही भांगड़ के नतूनहाट में एक मशाल जुलूस का आयोजन किया गया.
साथ ही शुक्रवार सुबह से ही भांगड़ पावर ग्रिड विरोधी आंदोलनकारियों ने पूरे इलाके में धरना-प्रदर्शन किया जिसकी वजह से जनजीवन व यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही. विभिन्न रास्तों को बांस के घेरे व अन्य सामानों के बंद कर दिया गया. खबर यह भी फैली की उनकी शारीरिक अवस्था काफी खराब थी जिसकी वजह से वे अस्पताल में भर्ती थे.
वहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. भांगर आंदोलनकारियों की मांग थी कि उन्हें तुरंत रिहा किया जाये. इस आंदोलन का नेतृत्व श्रमिक नेता श्यामल चक्रवर्ती व अमिताभ भट्टाचार्य, शंकर दास, विश्वजीत हाजरा, डॉ रातुल बनर्जी व अन्य वामपंथी नेता व संगठनों की ओर से किया गया. इन्हें देर रात भुवनेश्वर से कोलकाता लाया गया.

Next Article

Exit mobile version