कोलकाता : पार्थ ने भाजपा को सर्कस पार्टी बताया, कहा भाजपा हर चुनाव में हारेगी
कहा : बंग भवन और बंगाल में थानों के सामने उछल-कूद मचा रहे हैं भाजपा नेता कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव डॉ पार्थ चटर्जी ने भाजपा को सर्कस पार्टी करार देते हुए कहा कि अगर यह राजनीतिक दल होता तो इसकी राज्य में राजनैतिक गतिविधियां होतीं, लेकिन इसके नेता इस पर ध्यान न देकर […]
कहा : बंग भवन और बंगाल में थानों के सामने उछल-कूद मचा रहे हैं भाजपा नेता
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव डॉ पार्थ चटर्जी ने भाजपा को सर्कस पार्टी करार देते हुए कहा कि अगर यह राजनीतिक दल होता तो इसकी राज्य में राजनैतिक गतिविधियां होतीं, लेकिन इसके नेता इस पर ध्यान न देकर दिल्ली में बंग भवन और बंगाल में थानों के सामने उछल कूद मचा रहे हैं. हालांकि ऐसा करके उनको कुछ हासिल नहीं होने वाला है, क्योंकि जनता ने उनको खारिज कर दिया है.
पश्चिम बंगाल में हुए अब तक के उपचुनाव और देश में हुए उपचुनाव के नतीजे इस बात को साबित कर रहे हैं. ऐसे में इस सर्कस पार्टी के नेताओं पर लोग भरोसा करें तो कैसे करें. भाजपा बंगाल में कमल फूल खिलाने की कोशिश कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा को हर चुनाव में परास्त होना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में हिंसा का आरोप लगानेवाले भाजपा के नेता जिस तरह से बयान देते हैं, उसको प्रदेश की जनता ने देखा है.
पंचायत चुनाव में हम लोगों को श्मशान भेजने वाले, प्रत्येक बूथ पर 10 कार्यकर्ता खड़ा करने व बूथ पहरा देने का दावा करनेवाले नेताओं को बंगाल की जनता ने देखा और चुनाव में उसका माकूल जवाब भी दिया.
अब वही लोग दिल्ली में कुछ लोगों को जुगाड़ करके बंग भवन के सामने उछल कूद मचा कर लोगों का ध्यान खींचने का प्रयास कर रहे हैं. इससे कुछ होने वाला नहीं है, क्योंकि जनता उनको जन विरोधी नीतियों के कारण खारिज कर रही है. पेट्रोलियम पदार्थों से सब्सिडी गायब हो गये हैं. साथ ही जरूरी सामनों की कीमतों में वृद्धि हुई है.
वाणिज्यिक गैसों के दाम बढ़ने से व्यवसायी परेशान हैं. आम जनता पहले से परेशान हैं आैर केंद्र सरकार नीरव मोदी, विजय मालिया और नितिन गडकरी के पुत्र को बचाने में व्यस्त है. लोग भाजपा से पहले से ही खफा हैं और मौके का इंतजार कर रहे हैं.
हालांकि सबकी उम्मीद ममता बनर्जी से है, जिसे पूरा करने की दिशा में वह ईमानदारी से प्रयास कर रही हैं. श्री चटर्जी कोन्नगर स्वीमिंग क्लब के 50 साल पूरा होने के मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की.