23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा चिटफंड मामला : इडी ने चिदंबरम की पत्नी नलिनी को भेजा नोटिस

कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले में पूछताछ के लिए इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को फिर नोटिस भेजा है. ईडी ने उन्हें 7 जून को साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हाजिर होने को कहा है. केंद्रीय जांच एजेन्सी की ओर से नलिनी चिदंबरम को यह चौथे बार […]

कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले में पूछताछ के लिए इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को फिर नोटिस भेजा है.
ईडी ने उन्हें 7 जून को साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हाजिर होने को कहा है. केंद्रीय जांच एजेन्सी की ओर से नलिनी चिदंबरम को यह चौथे बार नोटिस भेज गया है. इससे पहले 29 मई को नोटिस भेजा गया था. नोटिस के जवाब में नलिनी चिदंबरम ने ईडी को लिखा था कि मद्रास हाईकोर्ट फिलहाल बंद है. वह नोटिस को चैलेंज नहीं कर पा रही है. उन्हें 14 दिनों की मोहलत दी जाये. ईडी ने उनके अनुरोध को ठुकराते हुए फिर से नोटिस भेजा है.
सारधा समूह से 01 करोड़ लेने का है आरोप
नलिनी चिदंबरम पर लाखों लोगों के हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाली चिंटफंड कंपनी सारधा समूह के प्रमुख सुदीप्त सेन से एक करोड़ रुपए लेने का आरोप है. ईडी सूत्रों के अनुसार सारधा समूह के विभिन्न बैंक खातों की जांच में यह तथ्या सामने आया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी नलिनी चिदंबर से पूछताछ कर यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने सारधा समूह से इतने रुपये क्यों लिए थे. इसके अलावा भी नलिनी चिदंबरम ने सारधा समूह से कई तरह के फायदे जैसे- पांच सितार होटल में ठहरने आदि की सुविधा लेने का आरोप है
मतंग और मनोरंजना सिंह के साथ डील में थी मध्यस्थ
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि नलिनी चिदंबरम सारधा समूह के प्रमुख सुदीप्त सेन और पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह एवं मनोरंजना सिंह (मतंग सिंह की पूर्व पत्नी) के बीच बांग्ला न्यूज चैनल की खरीद-फरोख्त मामले में मध्यस्थ की भूमिका में थी. उस डील में भी सारधा समहू को कई करोड़ रुपए का चूना लगा है.
दी थी कानूनी सलाह, पारिश्रमिक ली है
नलिनी चिदंबरम ने मीडिया के समक्ष सारधा समूह से रुपये लेने की बात स्वीकार की हैं. उनका कहना है कि वह कानूनी सलाहकार थीं. उन्होंने कंपनी से एक करोड़ रुपए बतौर पारिश्रमिक ली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें