कोलकाता : चार लाख के नकली नोटों के साथ तस्कर गिरफ्तार, आरोपी झारखंड का मूल निवासी
कोलकाता : महानगर के मैदान थाना अंतर्गत नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनबीएसटीसी) बस स्टैंड के पास से कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को चार लाख रुपये के नकली नोटों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम सत्तार शेख (47) है. वह झारखंड के राजमहल थाना अंतर्गत जामनगर के […]
कोलकाता : महानगर के मैदान थाना अंतर्गत नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनबीएसटीसी) बस स्टैंड के पास से कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को चार लाख रुपये के नकली नोटों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम सत्तार शेख (47) है.
वह झारखंड के राजमहल थाना अंतर्गत जामनगर के रफातुल्ला गांव का निवासी है. इस बात की जानकारी कोलकाता पुलिस के डीसी (एसटीएफ) मुरलीधर शर्मा ने दी है.
सूत्रों के अनुसार आरोपी नकली नोटों का डीलर है. यहां वह किसी को नकली नोट सप्लाई करने आया था. उसने नकली नोटों को विशेष डिजाइनवाले अंडर पैंट में छिपाकर रखा था. उसके पास से दो हजार रुपये के 200 नकली नोट जब्त किये गये हैं. शुक्रवार को सत्तार को अदालत में पेश करने पर उसे 12 जून तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है. पूछताछ द्वारा नकली नोटों की सप्लाई लेनेवाले शख्स व आरोपी के अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है.