11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता एयर होस्टेस का शव कालना स्टेशन से बरामद, आज कूचबिहार जायेगा रिया का शव

कूचबिहार से इंटरव्यू देने कोलकाता आयी थी कोलकाता : नौकरी के लिए इंटरव्यू देने कोलकाता आयी एयर होस्टेस का शव बर्दवान जिला के कालना स्टेशन के पास से बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. क्या है मामला : गौरतलब है […]

कूचबिहार से इंटरव्यू देने कोलकाता आयी थी
कोलकाता : नौकरी के लिए इंटरव्यू देने कोलकाता आयी एयर होस्टेस का शव बर्दवान जिला के कालना स्टेशन के पास से बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला : गौरतलब है कि मृतका रिया घोष (19) कूचबिहार के वार्ड नंबर 12 में रहती थी. गत 30 मई को अपनी बुआ के साथ कूचबिहार स्टेशन से उत्तर बंग एक्सप्रेस में सवार होकर कोलकाता के लिए रवाना हुई थी. लेकिन बर्दवान स्टेशन पहुंचने के बाद वह लापता हो गयी.
उसकी बुआ ने रिया की सब जगह तलाश की. आसपास की बोगी में देखा. शौचालय में खोजा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. बाद में सियालदह स्टेशन पहुंचकर जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद रेलवे पुलिस ने रिया की तलाश शुरू की. एक दिन के बाद यानी गुरुवार को उसका शव बर्दवान जिले के कालना स्टेशन के पास मिला.

आज कूचबिहार जायेगा रिया का शव
रिया के चाचा गोपाल घोष ने बताया कि परिवार के सदस्य बर्दवान के लिए रवाना हुए. शनिवार को उसका शव कूचबिहार आयेगा. रिया ने कोलकाता के एक निजी संस्थान से एयर होस्टेस के लिए प्रशिक्षण लिया था.
वह अक्सर कूचबिहार आती-जाती थी. रेल यात्रा वह अकेले भी कर सकती थी. वह नादान बच्ची नहीं थी कि ट्रेन के दरवाजे से बाहर झांके और गिर जाये. न ही वह आत्महत्या कर सकती थी. बड़ी महत्वाकांक्षी थी. मुझे शक है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. हम चाहते हैं कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें