कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बिजली गिरने और शुक्रवार शाम से लगातार हो रही बारिश की वजह से दीवार गिरने की घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गयी. कम से कम 12 लोग घायल हो गये. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि हुगली जिले में बिजली गिरने की वजह से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि बीरभूम जिले में इसी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पूर्वी वर्धमान जिले के कटवा और मंगलकोट से दीवार ढहने की वजह से एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है.
अधिकारी ने बताया कि बिजली गिरने से शुक्रवारको हावड़ा और दक्षिण 24 परगना जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने बताया, ‘घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.’