बंगाल में कार्यकर्त्ता की हत्‍या पर शाह का आरोप, राज्‍य सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने में नाकाम

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के एक और कार्यकर्ता की कथित हत्या के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शनिवार को आलोचना की और कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने में नाकाम रही है. शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘पश्चिम बंगाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 7:36 PM

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के एक और कार्यकर्ता की कथित हत्या के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शनिवार को आलोचना की और कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने में नाकाम रही है.

शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘पश्चिम बंगाल के बलरामपुर में एक और कार्यकर्ता दुलाल कुमार की हत्या के बारे में जानकर दुखी हूं. पश्चिम बंगाल में हो रही यह निर्ममता और हिंसा शर्मनाक और अमानवीय है. ममता बनर्जी की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह से नाकाम रही है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. मैं भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ दुलाल कुमार के परिवार का दुख साझा करता हूं. ईश्वर उनके परिवार को इस अपूरणीय नुकसान को सहने की शक्ति दे.’

पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय एक व्यक्ति शनिवार को पुरूलिया में एक हाई टेंशन तार से लटका पाया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. भाजपा इस व्यक्ति को अपना कार्यकर्ता बता रही है.

गौरतलब है कि दो दिन पहले भाजपा ने दावा किया था कि उसके कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो (20) की तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने हत्या कर दी. उसका शव 30 मई को जिले के बलरामपुर में एक पेड़ से लटका पाया गया था. हालांकि, राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज कर दिया.

Next Article

Exit mobile version