एटक समर्थित टैक्सी संगठनों की आम सभा 10 जून को
कोलकाता : एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी की आम सभा 10 जून को सुबह 11 बजे महानगर स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित होगी. एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने टैक्सी चालकों पर कथित पुलिस जुल्म के खिलाफ व टैक्सी किराये में बढ़ोतरी समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर […]
कोलकाता : एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन और वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी की आम सभा 10 जून को सुबह 11 बजे महानगर स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित होगी. एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने टैक्सी चालकों पर कथित पुलिस जुल्म के खिलाफ व टैक्सी किराये में बढ़ोतरी समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर 18 जून को 24 घंटे की टैक्सी हड़ताल बुलायी है.
सभा में प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा व रणनीति तैयार की जायेगी. इस बात की जानकारी वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने दी है.
उन्होंने कहा है कि वर्ष 2012 से टैक्सी के किराये में बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन हर जरूरी सामानों की कीमत आसमान छू रही है. ऐसे में टैक्सी चालकों का जीवन-यापन करना मुश्किल हो गया है.
इधर पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी से टैक्सी सहित पूरा परिवहन उद्योग पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.आरोप के अनुसार केंद्रीय और राज्य सरकार की नीति जनता के हित में नहीं है. ऐसी विषम स्थिति में आंदोलन के सिवाय दूसरा कोई मार्ग नहीं है. उन्होंने प्रस्तावित टैक्सी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया है.