Advertisement
फोन पर मांगी 10 लाख की रंगदारी, पूछताछ के लिए तीन कैदियों को पुलिस हिरासत में लिया गया
कोलकाता : दमदम सेंट्रल जेल से दो व्यवसायियों को फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में तीन कैदियों को पुलिस ने तीन दिन की हिरासत में लिया है. तीनों के नाम नील रंजीत विश्वास, विश्वजीत दास (टूकलो) और बापी रमन (कामान बापी) है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक […]
कोलकाता : दमदम सेंट्रल जेल से दो व्यवसायियों को फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में तीन कैदियों को पुलिस ने तीन दिन की हिरासत में लिया है. तीनों के नाम नील रंजीत विश्वास, विश्वजीत दास (टूकलो) और बापी रमन (कामान बापी) है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत 25 फरवरी 2016 को केष्टोपुर में तृणमूल के कार्यकर्ता संजय राय उर्फ बूड़ो की हत्या के मामले में दो अन्य आरोपियों में विश्वजीत और बापी को गिरफ्तार किया गया था.
बापी सुपारी किलर है. दोनों आरोपी विचाराधीन कैदी है. गत 24 मई को सुमन बनर्जी और सुजय दास नामक दो व्यवसायियों ने बागुईहाटी थाना और विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई कि उनके फोन अनजान व्यक्ति ने कॉल करके दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है़ साथ ही धमकी दी है कि पैसे नहीं देेने पर जान से मारने देंगे़ विधाननगर के डीसी (मुख्यालय) अमित पी.
ज्वालगी ने बताया कि घटना की शिकायत के बाद ही बागुईहाटी थाने की पुलिस को मामले की जांच में जुटी है़ इसके बाद ही पुलिस ने पूरे मामले में जेल से फोन किये जाने का सुराग लगाया और फिर इन तीन विचाराधीन कैदियों को हिरासत में लिया है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. विदित हो कि इस तरह से पहले भी कई बार जेल से फोन कर धमकी देकर रंगदारी मांगने की घटना सामने आ चुकी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement