नक्सली नेता अलिक चक्रवर्ती 10 दिन की पुलिस हिरासत में
बारुईपुर (पश्चिम बंगाल): भाकपा (माले) रेड स्टार के नेता अलिक चक्रवर्ती को यहां की एक अदालत ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पश्चिम बंगाल पुलिस ने अलिक पर गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम (यूएपीए) की धाराअोंके उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह पिछले कुछ वर्षों से पश्चिम बंगाल के दक्षिण […]
बारुईपुर (पश्चिम बंगाल): भाकपा (माले) रेड स्टार के नेता अलिक चक्रवर्ती को यहां की एक अदालत ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पश्चिम बंगाल पुलिस ने अलिक पर गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम (यूएपीए) की धाराअोंके उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह पिछले कुछ वर्षों से पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है. पुलिस अलिक को भुवनेश्वर से ट्रांजिट रिमांड पर यहां लेकर आयी थी. उसे जिले के बारुईपुर में उप मंडलीय मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. अलिक को गुरुवार को भुवनेश्वर में एक निजी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया था.