हावड़ा में फरारी दुर्घटनाग्रस्त, उद्यमी की मौत

हावड़ा : 150 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से दौड़ रही विदेशी कार (फरारी) अनियंत्रित होकर ब्रिज की दीवार से टकरा गयी. इस हादसे में एक उद्योगपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवती बुरी तरह से जख्मी हुई है. टक्कर इतनी जर्बदस्त थी कि फरारी के सामने का हिस्सा पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 1:06 AM
हावड़ा : 150 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से दौड़ रही विदेशी कार (फरारी) अनियंत्रित होकर ब्रिज की दीवार से टकरा गयी. इस हादसे में एक उद्योगपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवती बुरी तरह से जख्मी हुई है. टक्कर इतनी जर्बदस्त थी कि फरारी के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
यह दुर्घटना डोमजूर थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाकुड़िया ब्रिज पर सुबह 10 बजे के करीब हुई. मृतक का नाम शिवाजी राय (45) बताया गया है. वह खुद गाड़ी चला रहे थे, जबकि पास की सीट पर आसना सुराना (19) बैठी थीं. घायल आसना को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बतायी है. आसना बारहवीं की छात्रा हैं, जबकि शिवाजी राय का देशप्रिय पार्क के पास वेयर हाउस है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, रेसिंग करने की कोशिश में गाड़ी अनियंत्रित होकर पाकुड़िया ब्रिज की दीवार से टकरा गयी. खबर पुलिस को दी गयी. दोनों को गाड़ी से बाहर निकालने में करीब आधे घंटे से अधिक का समय लगा. अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने शिवाजी को मृत घोषित कर दिया.
कैसे घटी घटना: प्रत्येक रविवार को शिवाजी अपने साथियों के साथ गाड़ी लेकर सैर करने निकलते थे. वह अपने साथियों को लेकर न्यू अलीपुर से निकले थे. फरारी वह खुद चला रहे थे. आसना पास की सीट पर बैठी थीं. बताया जा रहा है कि उनके साथी चार आैर गाड़ियों में थे.
सेकेंड हुगली ब्रिज (विद्यासागर सेतु) होते हुए सभी नाश्ता करने डानकुनी पहुंचे. वहां से कोलकाता लौटने के दौरान बाकी गाड़ियां फरारी से आगे निकल गयीं. बताया जा रहा है कि ब्रिज से किस रास्ते जाना है, यही समझने में शिवाजी को भूल हुई. गाड़ी की गति बहुत अधिक थी. इसी दौरान वह गाड़ी पर नियंत्रित नहीं रख सके, जिससे गाड़ी ब्रिज की दीवार से जा टकरायी.
फरारी में लगे एयर बैग से भी कुछ खास बचाव नहीं हो सका. एयर बैग खुलने के बाद भी दोनों बुरी तरह से जख्मी हुए. शिवाजी दक्षिण कोलकाता के रास बिहारी एवेन्यू के रहने वाले थे, जबकि आसना का घर इकबालपुर में है.दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि रेसिंग करने के दौरान दुर्घटना घटी है कि नहीं, इसका खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन गाड़ी की स्पीड बहुत अधिक थी.

Next Article

Exit mobile version