एनटीपीसी संग कोल इंडिया नयी बिल व्यवस्था लागू करेगी
कोलकाता : कोल इंडिया अपने ग्राहकों के लिए उनके अनुकूल बिल प्रणाली शुरू करेगी. कंपनी पायलट आधार पर इसकी शुरुआत सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी के साथ करेगी. नयी बिल व्यवस्था में कोयले के सकल कैलोरिफिक मूल्य (जीसीवी) के आधार पर कीमतों का निर्धारण किया जायेगा. इसके साथ मौजूदा ग्रेड नीति समाप्त हो जायेगी. […]
कोलकाता : कोल इंडिया अपने ग्राहकों के लिए उनके अनुकूल बिल प्रणाली शुरू करेगी. कंपनी पायलट आधार पर इसकी शुरुआत सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी के साथ करेगी. नयी बिल व्यवस्था में कोयले के सकल कैलोरिफिक मूल्य (जीसीवी) के आधार पर कीमतों का निर्धारण किया जायेगा. इसके साथ मौजूदा ग्रेड नीति समाप्त हो जायेगी.
जीसीवी आधारित कोयले की कीमत की घोषणा सबसे पहले गोपाल सिंह ने इस साल जनवरी में की थी. उस समय वह अस्थायी तौर पर कोल इंडिया के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. श्री सिंह ने इस साल अप्रैल से नयी कीमत प्रणाली के लागू होने की उम्मीद जतायी थी. कोल इंडिया के निदेशक (विपणन) एस एन प्रसाद ने कहा :
इसकी अभी शुरुआत नहीं हुई है. इसमें काफी चीजों की आवश्यकता है और इसीलिए हम जल्दबाजी में नहीं हैं. इस बारे में ग्राहकों को भी सहमत होना चाहिए. हम जल्दी ही एनटीपीसी के साथ पायलट आधार पर इसे शुरू करेंगे. पायलट आधार पर इसका परीक्षण एनटीपीसर के 1-2 बिजलीघरों तथा कोल इंडिया के 1-2 खदानों में किया जायेगा.
श्री प्रसाद ने कहा : दो-तीन महीनों के बाद हम परिणाम का परीक्षण करेंगे और उसके बाद पूर्ण रूप से लागू करने के बारे में निर्णय करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर शुरुआती परिणाम सकारात्मक रहता है, तब नयी कीमत व्यवस्था एनटीपीसी के सभी संयंत्रों में लागू की जायेगी. उसके बाद उसे सभी ग्राहकों पर लागू किया जायेगी. श्री प्रसाद ने कहा कि पायलट परियोजना से हमें इसकी खूबी-खामियों को समझाने में मदद मिलेगी. गोपाल सिंह ने पूर्व में कहा था कि इस नयी व्यवस्था के तहत आप वही भुगतान करते हैं, जो गुणवत्ता प्राप्त करते हैं.