स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आज सीएम करेंगी बैठक
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को बैठक करेंगी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ रोगी कल्याण समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. उल्लेखनीय है कि हाल में रोगी कल्याण समिति की ओर से आरोप लगाये जा रहे थे कि विभाग व अस्पतालों में उनके सुझावों को […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर मंगलवार को बैठक करेंगी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ रोगी कल्याण समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. उल्लेखनीय है कि हाल में रोगी कल्याण समिति की ओर से आरोप लगाये जा रहे थे कि विभाग व अस्पतालों में उनके सुझावों को महत्व नहीं दिया जा रहा है.
राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा की व्यवस्था की है, लेकिन इसके बावजूद हाल में बांगुर अस्पताल में रोगी लौटाने की बात सामने आयी थी. मुख्यमंत्री बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा कर सकती हैं.
ममता ने अरुण जेटली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उल्लेखनीय है कि श्री जेटली किडनी प्रत्यारोपण के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. सुश्री बनर्जी ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई है कि जेटलीजी सर्जरी के बाद अपने घर लौट गये हैं. वह उनके शीघ्र व पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करती हैं.