राज्य में फल फूल रहा है रेशम उत्पादन, ममता सरकार में नौ गुणा हुआ उत्पादन में इजाफा
कोलकाता : राज्य के कृषि मंत्री अशीष बंद्योपाध्याय ने दावा किया कि 2011 में मां, माटी, मानुष के सत्ता में आने के बाद रेशम के उत्पादन में नौ गुणा की वृद्धि दर्ज की गयी है. सोमवार को नबान्न में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि 2011-12 की तुलना में द्वि-फसली रेशमी […]
कोलकाता : राज्य के कृषि मंत्री अशीष बंद्योपाध्याय ने दावा किया कि 2011 में मां, माटी, मानुष के सत्ता में आने के बाद रेशम के उत्पादन में नौ गुणा की वृद्धि दर्ज की गयी है. सोमवार को नबान्न में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि 2011-12 की तुलना में द्वि-फसली रेशमी के उत्पादन में नौ गुणा की वृद्धि दर्ज की गयी है.
श्री बंद्योपाध्याय ने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा के लिए सोमवार को नबान्न में बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री के कृषि सलाहाकार प्रदीप मजूमदार सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. श्री बंद्योपाध्याय ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान कुल 1733 एकड़ जमीन और अधिक रेशम की खेती हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उन्नत स्तर के रेशम उत्पादन का लक्ष्य है.
उन्होंनेे कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान विभिन्न कृषि उत्पादों के उत्पादन में वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है. इसके मद्देनजर लगातार काम हो रहे हैं तथा योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के कृषि सलाहाकार प्रदीप मजूमदार ने बताया कि राज्य सरकार ने रेशम के उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ इसकी गुणवता में भी वृद्धि के लिए काम शुरू किया था. इसके परिणाम ही रेशम के उत्पादन में वृद्धि हुई है.