मछुआरे पर हुआ किस्मत मेहरबान, मिली 30 किलो की मछली
मालदा : शहर के आइहो इलाके की टांगन नदी से 30 किलो वजन की एक विशालकाय मछली मिली है. आम तौर पर इस तरह की मछली विश्व के खास खास नदियों में ही मिलती हैं. इस विशालकाय व अनूठी मछली खरीदने के लिये जमा उत्सुक ग्राहकों में यह मछली 500 रुपए प्रति किलो की दर […]
मालदा : शहर के आइहो इलाके की टांगन नदी से 30 किलो वजन की एक विशालकाय मछली मिली है. आम तौर पर इस तरह की मछली विश्व के खास खास नदियों में ही मिलती हैं.
इस विशालकाय व अनूठी मछली खरीदने के लिये जमा उत्सुक ग्राहकों में यह मछली 500 रुपए प्रति किलो की दर से बिकी. इस मछली को लाने के लिये टांगन नदी से तीन से चार लोगों को ढोकर ले आना पड़ा. मछुआरों का कहना है कि पिछले दस साल में इस तरह की मछली पकड़ में नहीं आयी थी. इस वृहद आकार की मछली को लेकर मछुआरों में काफी उत्साह देखा गया.