मालदा : पंचायत चुनाव में मिली सफलता से तृणमूल उत्साहित

मालद : पंचायत चुनाव में तृणमूल को मिली शानदार सफलता से दल का जिला नेतृत्व उत्साहित है. गौरतलब है कि चुनाव में इस बार जिले से तृणमूल के 1333 जनप्रतिनिधि चुने गये हैं. इस सफलता का श्रेय जिला नेतृत्व ने मंत्री शुभेंदु अधिकारी को दिया है. वहीं, मंगलवार को जिला तृणमूल की ओर से सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 4:26 AM
मालद : पंचायत चुनाव में तृणमूल को मिली शानदार सफलता से दल का जिला नेतृत्व उत्साहित है. गौरतलब है कि चुनाव में इस बार जिले से तृणमूल के 1333 जनप्रतिनिधि चुने गये हैं. इस सफलता का श्रेय जिला नेतृत्व ने मंत्री शुभेंदु अधिकारी को दिया है. वहीं, मंगलवार को जिला तृणमूल की ओर से सभी निर्वाचित तृणमूल के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में शुभेंदु अधिकारी के मौजूद रहने की बात है.
मालदा कॉलेज के सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी दलीय नेतृत्व ने दी है. सोमवार को यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष मोयाज्जेम होसेन ने बताया कि अब उनकी पार्टी का लक्ष्य लोकसभा चुनाव में परचम लहराना है. दल को विश्वास है कि जिले की दो लोकसभा सीटों को जीतना कोई असंभव कार्य नहीं है. उधर, हबीबपुर ब्लॉक में भाजपा को मिली कामयाबी से तृणमूल नेतृत्व चिंतित है. इस खराब प्रदर्शन का विश्लेषण किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि हबीबपुर ब्लॉक की जिला परिषद की तीन सीट इस बार भाजपा ने जीती है. उसने पंचायत समिति पर भी कब्जा किया है. ब्लॉक की 11 ग्राम पंचायतों में 7 पर भाजपा ने कब्जा किया है. दल का मानना है कि इतना खराब प्रदर्शन जिले के अन्य प्रखंडों में नहीं हुआ है. इस बारे में तृणमूल के जिलाध्यक्ष मोयाज्जेम होसेन ने बताया कि दल खराब प्रदर्शन का विश्लेषण करेगी. खासतौर पर विकास की कमी या सांगठनिक दुर्बलता की पहचान की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version