कोलकाता. जयपुरिया कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अशोक मुखोपाध्याय का सोमवार को विद्यार्थियों ने घंटों घेराव कर हंगामा किया. सुबह से लगातार चले घेराव की वजह से काफी देर तक प्रिंसिपल अपने कार्यालय में ही फंसे रहे.
सूत्रों के मुताबिक, कम अटेंडेंस की वजह से कई विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने रोक दिया गया है. इसी के विरोध में विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल का घेराव किया. खबर पाकर मौके पर पहुंचे कोलकाता पुलिस के आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.