जयश्री कारखाने में श्रमिकों ने किया काम बंद, बढ़ी परेशानी

हुगली : रिसड़ा जयश्री टेक्सटाइल्स कारखाने की परिस्थिति और भी जटिल हो गयी है. मजदूर और प्रबंधन के अधिकारी के साथ मारपीट की घटना के बाद से इस कारखाने के फ्लेक्स विभाग की तीन नंबर यूनिट के मजदूरों ने हड़ताल की थी, लेकिन पूरे कारखाने के मजदूरों के हड़ताल पर चले जाने से परिस्थिति गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 4:40 AM

हुगली : रिसड़ा जयश्री टेक्सटाइल्स कारखाने की परिस्थिति और भी जटिल हो गयी है. मजदूर और प्रबंधन के अधिकारी के साथ मारपीट की घटना के बाद से इस कारखाने के फ्लेक्स विभाग की तीन नंबर यूनिट के मजदूरों ने हड़ताल की थी, लेकिन पूरे कारखाने के मजदूरों के हड़ताल पर चले जाने से परिस्थिति गंभीर हो गयी है.

कारखाना मैनेजर रंजन बनर्जी का कहना है कि 31 मई को प्रबंधन के अधिकारी के साथ मारपीट की घटना पर कार्रवाई किये जाने के कारण उस प्लांट के मजदूर हड़ताल पर चले गये. सोमवार को सभी मजदूर काम पर नहीं आये.
ज्ञात हो कि गुरुवार को कारखाने के फ्लेक्स विभाग की तीन नंबर यूनिट में सूता निर्माण को लेकर विभाग के मैनेजर अजीत दास के साथ एक मजदूर दिलीप ठाकुर की मारपीट हो गयी थी. इसके बाद प्रबंधन की ओर से श्रीरामपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बाद पुलिस ने दिलीप ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. श्रीरामपुर के डिप्टी लेबर कमिश्नर पार्थ प्रतिम चक्रवर्ती अपनी ओर से द्विपक्षीय बैठक के माध्यम से मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. मिल के इंटक नेता जयप्रकाश सिंह का कहना है कि 2017 के मई महीने में ग्रेड स्केल बढ़ाने को लेकर विवाद हुआ था और नौ मजदूरों को निलंबित किया गया था.
उन मजदूरों को काम पर नहीं लिया गया है. इंटक सहित आठ यूनियनें उन्हें काम पर वापस लाने के लिए लगातार आंदोलन कर रही हैं, लेकिन प्रबंधन जिद पर अड़ा है. फिर नये सिरे से पांच मजदूरों को निलंबित किया गया है. उन्हें भी काम पर वापस लेने की मांग मजदूर कर रहे हैं. यूनियन भी उनका समर्थन कर रही है. भाजपा समर्थित असंगठित ट्रेड यूनियन पीएटीयूसी के हुगली जिला संयोजक विजय पांडेय ने कहां कि मजदूरों को काम पर वापस लेने के साथ-साथ उन पर लगाये गये झूठे आरोप को वापस लेना होगा.

Next Article

Exit mobile version