Advertisement
कोलकाता : मेट्रो की एसी खराब, यात्रियों ने किया हंगामा
कोलकाता : गिरीश पार्क से रवाना होकर श्यामबाजार प्रवेश कर रही एसी मेट्रो ट्रेन के एक कोच की एसी खराब होने के बाद यात्रियों ने श्यामबाजार स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान यात्रियों ने आंधे घंटे तक ट्रेन को स्टेशन पर ही रोके रखा. यात्रियों ने मोटरमैन को ट्रेन चलाने नहीं दिया. हालांकि ट्रेन […]
कोलकाता : गिरीश पार्क से रवाना होकर श्यामबाजार प्रवेश कर रही एसी मेट्रो ट्रेन के एक कोच की एसी खराब होने के बाद यात्रियों ने श्यामबाजार स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान यात्रियों ने आंधे घंटे तक ट्रेन को स्टेशन पर ही रोके रखा. यात्रियों ने मोटरमैन को ट्रेन चलाने नहीं दिया. हालांकि ट्रेन चालक व स्टेशन अधिकारियों के आग्रह के बाद भी यात्री नहीं माने.
यात्रियों के हंगामे को देखते हुए भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान बुलाये गये. सुरक्षा बलों के आने के बाद ट्रेन को आधे घंटे देरी से रवाना किया जा सका.यात्रियों का आरोप था कि आये दिन मेट्रो ट्रेन की एसी खराब हो जा रही है. ऐसे में कई लोग बेहोश होकर गिर पड़ते हैं. कई बार महिलाओं के साथ बुजुर्ग व बच्चों का भी बुरा हाल हो जाता है.
उधर घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कोलकाता मेट्रो रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि गर्मी के दिनों मेें हर व्यक्ति एसी ट्रेनों में ही यात्रा करना चाहता है. कई यात्री तो नॉन एसी ट्रेनों को छोड़कर एसी मेट्रो आने का इंतजार करते हैं. ऐसे में एसी मेट्रो ट्रेन की क्षमता से कहीं ज्यादा यात्री उसमें सवार हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में एसी का कुलिंग सिस्टम तो खराब होगा ही.
आरपीएफ व मेट्रो अधिकारियों के आश्वासन के बाद यात्रियों ने खराब एसी वाली डाउन ट्रेन को खाली किया, जिसके बाद उक्त ट्रेन 10.21 बजे रवाना हो सकी.बेलगछिया स्टेशन पर पुलिस कर्मी हुआ बीमार : बेलगछिया स्टेशन पर सोमवार को गर्मी के कारण एक सिपाही बेहोश होकर गिर पड़ा. जानकारी के अनुसार, सिपाही की ड्यूटी बेलगछिया स्टेशन पर थी, लेकिन तभी वह गर्मी से बेहोश होकर गिर पड़ा. घटना के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्जी कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement