नगरपालिकाओं को मिले आधार बनाने का दायित्व
कोलकाता : राज्य के नगरपालिकाओं को आधार कार्ड बनाने का दायित्व दिया जाये. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य को इस बाबत पत्र केंद्र सरकार को पत्र लिखने का निर्देश दिया है. राज्य के विभिन्न इलाकों से आधार कार्ड बनाने में परेशानी की शिकायतें मिल रही हैं. पहले निजी संस्थानों में […]
कोलकाता : राज्य के नगरपालिकाओं को आधार कार्ड बनाने का दायित्व दिया जाये. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य को इस बाबत पत्र केंद्र सरकार को पत्र लिखने का निर्देश दिया है. राज्य के विभिन्न इलाकों से आधार कार्ड बनाने में परेशानी की शिकायतें मिल रही हैं.
पहले निजी संस्थानों में भी आधार कार्ड बनाये जाते थे, लेकिन अब केवल सरकारी संस्थानों में ही आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं. इससे काफी भीड़ होती है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही आधार बनाने में नाम व ठिकाने को लेकर काफी त्रुटि रह जा रही हैं और उनमें संशोधन करने के लिए लंबी लाइनें लगानी पड़ रही है.
इस बाबत कई मंत्रियों ने भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करवाया है. उसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार चाहती है कि नगरपालिका व नगर निगम के कार्यालय में आधार बनाने की व्यवस्था की जाये, हालांकि इस बाबत होने वाले खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी.