मेलेकोला के ग्रामीणों को मिलेगा पेयजल
रूपनारायणपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग दो के सिक्स लेन निर्माण कार्य सालानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मेलेकोला के ग्रामीणों ने रोक दिया है. गांव में पानी की समस्या और हाईवे को पार करने के लिए अंडरग्राउंड सबवे के निर्माण न होने के विरोध में ग्रामीणों ने सिक्स लेन का कार्य रोक दिया है. इस मुद्दे को लेकर […]
रूपनारायणपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग दो के सिक्स लेन निर्माण कार्य सालानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मेलेकोला के ग्रामीणों ने रोक दिया है. गांव में पानी की समस्या और हाईवे को पार करने के लिए अंडरग्राउंड सबवे के निर्माण न होने के विरोध में ग्रामीणों ने सिक्स लेन का कार्य रोक दिया है. इस मुद्दे को लेकर आसनसोल सदर के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी ने सभी पक्षों को लेकर सालानपुर प्रखण्ड कार्यालय में मंगलवार को बैठक की.
बैठक में श्री रायचौधरी, सालानपुर पंचायत समिति के अध्य्क्ष श्यामल मजूमदार, बीडीओ तपन सरकार, पीएचईडी के कार्यकारी अधिकारी चम्पक भट्टाचार्या, एनएच दो के अधिकारी मलय दत्ता, सालानपुर प्रखण्ड तृणमूल के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, मेलेकोला के ग्रामीण प्रलय चटर्जी आदि उपस्थित थे.
मेलेकोला के ग्रामीण सह तृणमूल नेता श्री चटर्जी ने कहा कि उनके गांव में पानी चलबलपुर रिजर्वर से पाईप लाइन के जरिये आता है. सिक्स लेन निर्माण के दौरान कुछ पाईप फट गयी थी. जिसकी मरम्मत हुयी. लेकिन पानी सप्लाई का मुख्य पाईप लाइन को इतना अधिक बैंड दिया गया है कि पानी गांव के अनेकों इलाके में नहीं आता है. इसके साथ ही मेलेकोला गांव से हाईवे को पार करने के लिए सबवे का निर्माण नहीं हुआ है. जिसके कारण आय दिन दुर्घटनाएं होती है.
जब तक इस समस्या का समाधान नहीं ही जाता है, तबतक ग्रामीण इसका विरोध करेंगे और कार्य नहीं होने देंगे. ग्रामीणों की मांग को पूरी करने को लेकर एनएच दो के अधिकारी ने अपनी दलील दी. जिसपर महकमा शासक ने कहा कि सबवे के लिए जो भी कार्य करना है, उसे ग्रामीणों को विश्वास में लेकर किया जाये. पानी के पाईपलाईन को लेकर घटनास्थल पर अधिकारियों का जाकर निरीक्षण कर जरूरी कदम उठाने को कहा. श्री रायचौधरी ने कहा कि जल्द ही समस्या को सुलझा लिया जायेगा और उम्मीद है कि दस दिनों के अंदर यहाँ सिक्स लेन का कार्य पुनः आरम्भ हो जायेगा.