बाहरी लोगों से वसूला जाएगा शुल्क, अस्पतालों में तोड़फोड़ के खिलाफ होगी कार्रवाई : ममता बनर्जी
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संकेत दिया कि बाहरी राज्यों व अन्य देशों से पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा कराने आनेवाले लोगों से शुल्क लिया जायेगा. शुल्क से प्राप्त राशि का उपयोग अस्पताल के विकास में किया जायेगा. सुश्री बनर्जी ने मंगलवार को नवान्न के पास स्थित सभागार में चिकित्सा के क्षेत्र […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संकेत दिया कि बाहरी राज्यों व अन्य देशों से पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा कराने आनेवाले लोगों से शुल्क लिया जायेगा. शुल्क से प्राप्त राशि का उपयोग अस्पताल के विकास में किया जायेगा. सुश्री बनर्जी ने मंगलवार को नवान्न के पास स्थित सभागार में चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों, रोग कल्याण समिति के सदस्यों व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक में ये बातें कहीं.
बाद में सुश्री बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा दी जा रही है. कोलकाता में अन्य राज्यों व पड़ोसी देशों से भी लोग चिकित्सा कराने आते हैं. इससे सरकारी खर्च पर दबाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में लगभग 27,000 नये बेड बनाये गये हैं.
प्रत्येक दिन लगभग दो लाख रोगी ओपीडी में आते हैं, लेकिन अब भी डॉक्टरों और नर्सों की कमी है. एमसीआइ से डॉक्टरों क और सीटें बढ़ाने की बात कही जायेगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर राज्य के लिए संपद हैं. डॉक्टरों और नर्सों को सर्विस विथ स्माइल के साथ काम करना होगा.
ममता बनर्जी ने कहा कि यदि डॉक्टरों के मारपीट व अस्पतालों में तोड़फोड़ होती है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सभी को मिल कर काम करना होगा. सुश्री बनर्जी ने बताया कि कुत्ते काटने पर इलाह में आनेवालीं दवाएं नहीं मिल रही हैं.
इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. केंद्र सरकार ने दवाओं की कीमत बढ़ा दी है. इस कारण कंपनियां दवाएं नहीं दे रही हैं और दुकानों में दवाएं नहीं मिल रही हैं. वहीं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि नीट की परीक्षा में बांग्ला भाषा में प्रश्न पत्र को लेकर पहले भी केंद्र सरकार को शिकायत भेजी गयी थी. फिर से इस बाबत पत्र भेजा जायेगा.