कोलकाता जाने वालों के लिए जरूरी खबर, 18 जून को है टैक्सी हड़ताल

कोलकाता : एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ‍वर्कर्स फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में टैक्सी किराये में वृद्धि, पुलिस की ज्यादाती सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में 18 जून को प्रस्तावित टैक्सी हड़ताल के लिए सात जून से प्रचार अभियान शुरू किया जायेगा़ एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 5:07 AM
कोलकाता : एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ‍वर्कर्स फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में टैक्सी किराये में वृद्धि, पुलिस की ज्यादाती सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में 18 जून को प्रस्तावित टैक्सी हड़ताल के लिए सात जून से प्रचार अभियान शुरू किया जायेगा़
एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि हड़ताल के समर्थन में दोनों यूनियनें संयुक्त रूप से सात जून को सियालदह स्टेशन के बिग बाजार के पास शाम पांच बजे, 12 जून को कलाकार स्ट्रीट व माला पाड़ा क्रॉसिंग के पास शाम पांच बजे तथा 14 जून को हावड़ा स्टेशन के सामने सुबह 10 बजे सभा करेंगी.
इस सभा में टैक्सी ड्राइवर व मालिक के साथ-साथ यूनियन के नेता शामिल होंगे. इसके साथ ही एटक दफ्तर स्थित यूनियन कार्यालय में एटक समर्थित यूनियनों कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी की संयुक्त सभा 10 जून को बुलायी गयी है. यह सभा सुबह 11 बजे होगी. इस सभा में कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना सहित आसपास के इलाकों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
इसमें हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तय की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version