10 साल में 600 जहाज बनाने का लक्ष्य

कोलकाता : भारत के अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आइडब्ल्यूएआई) की जहाज निर्माण गतिविधियों में भाग लेने के लिए एक एसपीवी (विशेष प्रयोजन वाहन) के गठन की दिशा में बांग्लादेश की एक अग्रणी जहाज निर्माण कंपनी वेस्टर्न मरीन शिपयार्ड लिमिटेड (डब्लूएमएसएचएल) और द शालीमार वर्क्स (1980) लिमिटेड के बीच एक पर हस्ताक्षर किये गये. इस दौरान बांग्लादेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 4:28 AM
कोलकाता : भारत के अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आइडब्ल्यूएआई) की जहाज निर्माण गतिविधियों में भाग लेने के लिए एक एसपीवी (विशेष प्रयोजन वाहन) के गठन की दिशा में बांग्लादेश की एक अग्रणी जहाज निर्माण कंपनी वेस्टर्न मरीन शिपयार्ड लिमिटेड (डब्लूएमएसएचएल) और द शालीमार वर्क्स (1980) लिमिटेड के बीच एक पर हस्ताक्षर किये गये.
इस दौरान बांग्लादेश के डिप्टी हाइ कमिश्नर तौफीक हसन के कहा कि दोनों कंपनियों ने साथ मिल कर 10 सालों में 600 जहाज बनाने का लक्ष्य रखा गया. इस हिसाब से हर साल 60 जहाज बनाये जायेंगे. इस मौके पर श्री हसन ने कहा कि हमें इस करार से काफी खुशी हुई है. इससे दोनों देशों के संबंध बेहतर होंगे. मौके पर उपस्थित राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि समझौते के तहत मुख्य रूप से जल परिवहन को मजबूत करने, नदी सुरक्षा सुनिश्चित करने, माल ढुलाई और यात्री परिवहन विकसित करने में मदद मिलेगी.
प्रारंभिक अवस्था में आइडब्ल्यूएआइ कुल 70 जहाजों को हासिल करना चाहती है. इस मौके पर परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, वेस्टर्न मरीन शिपयार्ड लिमिटेड के मैनेजिंग डॉयरेक्टर मोहम्मद शखावत हुसैन समेत अन्य कई अधिकारीगण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version