कोलकाता:पश्चिमबंगाल में राजनीतिक हिंसा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश भर में विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू कर सकता है. 18 से 24 जून के बीच देश की राजधानी समेत देश के सभी राज्यों की राजधानी में पार्टी विरोध प्रदर्शन की योजना बना रही है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने बताया कि पुरुलिया जिले में दो पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में भाजपा नेतृत्व राष्ट्रव्यापी आंदोलन की योजना बना रहा है.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि यह भाजपा के दो कार्यकर्ताओं दुलाल कुमार और त्रिलोचन महतो की कथित हत्या के विरोध में किया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ता दुलाल कुमार (35) और त्रिलोचन महतो (20) के शव पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में दो जून और 31 मई को लटके पायेगये थे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 27 जून से दो दिवसीय दौरे पर राज्य में आ रहे हैं. वह उस स्थान पर भी जायेंगे, जहांये शव मिले थे.