16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च माध्यमिक : जलपाईगुड़ी के आर्ट्स के छात्र ग्रंथन टॉपर, लड़कों ने मारी बाजी

कोलकाता : उच्च माध्यमिक के नतीजे शुक्रवार को घोषित किये गये. परीक्षा में जलपाईगुड़ी जिला स्कूल के आर्ट्स का छात्र ग्रंथन सेनगुप्ता कुल 500 में से 496 अंक (99.2 प्रतिशत) हासिल कर राज्यभर में टॉपर रहा. इस बार की उच्च माध्यमिक परीक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत लड़कियों की तुलना में बेहतर रहा. इस बार […]

कोलकाता : उच्च माध्यमिक के नतीजे शुक्रवार को घोषित किये गये. परीक्षा में जलपाईगुड़ी जिला स्कूल के आर्ट्स का छात्र ग्रंथन सेनगुप्ता कुल 500 में से 496 अंक (99.2 प्रतिशत) हासिल कर राज्यभर में टॉपर रहा. इस बार की उच्च माध्यमिक परीक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत लड़कियों की तुलना में बेहतर रहा. इस बार कुल 8,04895 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.
परीक्षा के नतीजे इस साल भी 84 प्रतिशत रहे. इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 85.22 व लड़कियों का पास प्रतिशत 82.46 रहा. सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों में कन्याश्री योजना व गरीब छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा के कारण उच्च माध्यिमक में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी.
ग्रामीण स्तर पर पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग के परिवारों में भी शिक्षा के प्रति काफी जागरूकता आयी है, यही कारण है कि इस बार ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इसमें उर्दू, नेपाली व अलचिकी समुदाय के छात्रों ने भी अच्छे अंकों से सफलता हासिल की. यह जानकारी शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की अध्यक्ष महुआ दास ने दी.
उन्होंने बताया कि परीक्षा के नतीजों में इस बार लड़कों का पास प्रतिशत अधिक रहा है. राज्य स्तर पर उच्च माध्यमिक में जलपाईगुड़ी जिला स्कूल का छात्र ग्रंथन सेनगुप्ता ने 500 में से 496 अंक (99.2 प्रतिशत) हासिल कर टॉप पर रहा. वहीं, तमलुक हमिलटन हाइस्कूल के रित्विक कुमार साहू (साइंस) ने 493 अंक (98.6 प्रतिशत) हासिल कर दूसरा टॉपर रहा.
बर्दवान म्यूनिसिपल हाइस्कूल के तिमिर बरन दास ने 490 अंक (98.0 प्रतिशत) व रामकिशन मिशन विद्या भवन (मेदिनीपुर) के शाश्वत राय ने भी 490 अंक (98.0 प्रतिशत) हासिल कर राज्य के तीसरे टॉपर रहे. टॉप-10 की सूची में इस बार उच्चतम अंकों के साथ 80 परीक्षार्थियों ने स्थान बनाया है. इसमें ज्यादातर जिले के हैं.
कोलकाता की अभ्रदीप्ता व अरित्र रहे पांचवें टॉपर
कोलकाता से मात्र 10 छात्र टॉप-10 की सूचा में जगह बना पाये हैं. इसमें कोलकाता के जादवपुर विद्यापीठ की छात्रा अभ्रदीप्ता घोष ने 486 अंक (97.2 प्रतिशत) हासिल कर पांचवें स्थान पर रही. वहीं, पाथफाइंडर एचएस पब्लिक स्कूल, जोधपुर पार्क के अरित्र राय ने भी 486 अंक हासिल कर पांचवें टॉपर का दर्जा हासिल किया.
छठे टॉपर के रूप में पाठ भवन (कोलकाता) की तनिष्ठा मंडल ने 485 अंकों (97.0 प्रतिशत) के साथ व नव नालंदा हाइस्कूल के सागनिक तलुकदार ने 485 अंक हासिल कर अपना स्थान बनाया. वहीं, बेथून कॉलेजिएट स्कूल की दिशा घोष ने 484 अंक (96.8 प्रतिशत) के साथ सातवें टॉपर का दर्जा हासिल किया.
विद्या भारती गल्स हाइस्कूल (कोलकाता) की श्रेयासी गांगुली ने 482 अंकों (96.4 प्रतिशत) के साथ नाैवां स्थान हासिल किया है. इसी श्रेणी में आंध्रा एसोसिएशन हाइस्कूल की छात्रा निशा यादव ने 482 अंकों के साथ ही नाैवां टॉपर रहीं. वहीं, दसवें टॉपर की श्रेणी में भी नव नालंदा हाइस्कूल के छात्र तीर्थ शंकर बच्चर ने 481 अंक (96.2 प्रतिशत) व पाथफाइंडर एचएस पब्लिक स्कूल, जोधपुर पार्क की शायनी दत्ता ने भी समान अंक 481 अंकों के साथ स्थान हासिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें