कोलकाता : त्रिकोणीय प्रेम संबंध में गयी युवक की जान, प्रेमिका पर आरोप
पुलिस ने प्रेमिका और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार कोलकाता : त्रिकोणीय प्रेम संबंध में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. आरोप है कि युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी की हत्या की. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. […]
पुलिस ने प्रेमिका और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार
कोलकाता : त्रिकोणीय प्रेम संबंध में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. आरोप है कि युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी की हत्या की. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना उत्तर 24 परगना जिला अशोकनगर थाना क्षेत्र की है. मृतक का नाम अजय कर (26) है, जबकि आरोपी महिला का नाम शशि चौधरी है.उल्लेखनीय है कि अशोकनगर निवासी अजय कर गत बुधवार (6 जून) को किसी काम से बाहर गया था.
उसके बाद काफी देर तक घर नहीं लौटा. खोजबीन के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अशोकनगर थाना में दर्ज करायी गयी. उसी रात अशोकनगर के 26 नंबर रेलवे लाइन के किनारे से खून से सना उसका शव बरामद किया गया. उसके शरीर पर जख्म के कई निशान पाये गये थे. घटना के बाद अशोक की मां ने शशी चौधरी और विश्वजीत भट्टाचार्य उर्फ राजा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. मृतक के परिजनों का आरोप था कि उसकी हत्या की गयी है.
अजय के घरवालों के अनुसार कुछ महीने पहले अजय एक तलाकशुदा युवती के प्रेम में पड़ गया था, जिसका विश्वजीत नामक एक अन्य युवक के साथ भी संपर्क था. आरोप है कि कई महीनों से युवती उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन अजय इसके लिए तैयार नहीं था.
इस कारण ही युवती ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. शिकायत के आधार पर अशोकनगर थाना की पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.