Advertisement
कोलकाता : मॉनसून से निपटने को दक्षिण पूर्व रेलवे ने कसी कमर
कोलकाता : मानसून की शुरूआत होनेवाली है. भारी बारिश के दिनों में ट्रेनों की रफ्तार पर किसी प्रकार की ब्रेक ना लगे, इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क कर दिया है. दपूरे द्वारा अपने चारों मंडलों खड़गपुर, रांची, आंद्रा और चक्रधरपुर को निर्देश दिया गया है कि सभी स्टेशनों […]
कोलकाता : मानसून की शुरूआत होनेवाली है. भारी बारिश के दिनों में ट्रेनों की रफ्तार पर किसी प्रकार की ब्रेक ना लगे, इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क कर दिया है.
दपूरे द्वारा अपने चारों मंडलों खड़गपुर, रांची, आंद्रा और चक्रधरपुर को निर्देश दिया गया है कि सभी स्टेशनों का ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त कर लिया जाय, लेकिन इसके बाद भी बारिश के दौरान यदि बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो उससे निबटने के लिए अन्य उपायों और एहतियात के कदम पर भी चर्चा की जा रही है. दपूरे अपने अधिकारियों को आदेश दिया है कि किसी भी हालत में ट्रेनों के परिचालन पर किसी प्रकार का असर ना पड़े. स्टेशन व प्लेटफॉर्म एरिया में बारिश के दौरान पानी ना जमे, इसके लिए रेल लाइनों के आसपास के इलाकों और नालियों की सफाई तेजी से चल रही है.
इसके साथ ही किसी भी के दुर्घटना रोकने के लिए रेल लाइनों पर पड़नेवाले पुलों व सब-वे की मरम्मत तेजी से की जा रही है. इसके साथ ही नहरों व नदियों के पुलों के पहले रेल लाइनों के किनारे खतरे व कम खतने का संकेतक लाल रंग से बड़े अक्षरों में दर्शाया जा रहा है. जिससे प्रेट्रोलिंग मैन, गैगमैन और ट्रेनों के चालकों को दूर से देखने में सहूलियत हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement