हल्दिया : कॉलेज में सीसीटीवी लगाने पर विरोध प्रदर्शन
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट में केटीपीपी इंजीनियरिंग कॉलेज में सीसीटीवी लगाने के विरोध में तथा अन्य मुद्दों पर कॉलेज के गैर शिक्षक कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कॉलेज के निदेशक का भी घेराव किया. आंदोलनकारियों की मांगों में कॉलेज की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन देवाशीष सेन को हटाने, कॉलेज परिसर में सीसीटीवी […]
हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट में केटीपीपी इंजीनियरिंग कॉलेज में सीसीटीवी लगाने के विरोध में तथा अन्य मुद्दों पर कॉलेज के गैर शिक्षक कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कॉलेज के निदेशक का भी घेराव किया.
आंदोलनकारियों की मांगों में कॉलेज की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन देवाशीष सेन को हटाने, कॉलेज परिसर में सीसीटीवी न लगाने की मांग शामिल है. कॉलेज के निदेशक अमिताभ सेन ने कहा कि कॉलेज में रैगिंग रोकने के लिए कॉलेज परिसर में सीसीटीवी जब लगाने की कोशिश की गयी, तो कुछ गैर शिक्षक कर्मचारियों व शिक्षकों ने विरोध किया. इस संबंध में स्थानीय थाने को जानकारी दी गयी. पुलिस ने आकर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया.
इधर, आंदोलनकारियों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन नियमों का पालन न करके अपने इच्छानुसार फैसले ले रहा है. इसे नहीं माना जा सकता. इसलिए धरना प्रदर्शन किया गया. शनिवार को पुलिस के आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन खत्म किया गया. आंदोलनकारियों ने धमकी दी है कि उनकी मांगों को न माने जाने की सूरत में वृहत्तर आंदोलन किया जायेगा.