हावड़ा : स्वामी अभिरमानंद की अस्वाभाविक मौत, बेलूड़ मठ के थे थे सहायक सचिव
प्रार्थना के बाद से लापता थे हावड़ा : बेलूड़ मठ के स्वामी अभिरमानंद जी महाराज (65) की अस्वाभाविक मौत होने से शोक की लहर है. वह दो दिनों से लापता थे. शुक्रवार सुबह बेलूड़ गंगा घाट में उन्हें देखा गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह सहायक महासचिव के […]
प्रार्थना के बाद से लापता थे
हावड़ा : बेलूड़ मठ के स्वामी अभिरमानंद जी महाराज (65) की अस्वाभाविक मौत होने से शोक की लहर है. वह दो दिनों से लापता थे. शुक्रवार सुबह बेलूड़ गंगा घाट में उन्हें देखा गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह सहायक महासचिव के पद पर थे.
प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि गंगा में डूबने से उनकी मौत हुई है. डीसी (उत्तर) राजकरण ने कहा कि पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. उनके सिर पर चोट के निशान थे. आशंका यही है कि नहाने के दौरान डूबने से उनकी मौत हुई होगी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सही कारण का पता चलेगा. जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह प्रार्थना के बाद वह लापता हो गये.
उस दिन बेलूड़ मठ के एक जरूरी बैठक में भी उन्हें नहीं देखा गया था. काफी खोजबीन करने के बाद भी गुरुवार रात तक उनका कोई पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह गंगा घाट पर वह जख्मी हालत में देखे गये. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में बेलूड़ मठ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.