कोलकाता : सफलतापूर्वक पूरा करूंगा अपना कार्यकाल : दिलीप घोष
कोलकाता : पिछले कई दिनों से फैली अफवाहों को बेबुनियाद बताते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि वह सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें यह पता नहीं कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बंगाल से 22 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसे पूरा करना […]
कोलकाता : पिछले कई दिनों से फैली अफवाहों को बेबुनियाद बताते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि वह सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें यह पता नहीं कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बंगाल से 22 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसे पूरा करना ही होगा.
पंचायत चुनाव में जिस तरह से भाजपा ने सफलता हासिल की थी, उससे केंद्रीय नेतृत्व बेहद उत्साहित है. लिहाजा इस तरह की अफवाह फैलानेवाले मुगालते में हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से अफवाह फैली कि पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को पद से हटाया जा रहा है. इसके साथ ही कई नाम भी उछाले जा रहे हैं.
इन सब बातों को लेकर जब दिलीप घोष से फोन पर पूछा गया, तो उन्होंने इसे अफवाह करार दिया और कहा कि इस तरह की खबर फैलानेवालों से ही इसका जवाब मांगना चाहिए. रहा सवाल मेरा, तो मैं पार्टी की ओर से मिली जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभा रहा हूं. प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है. मैं अपना कार्यकाल पूरा करूंगा, इसमें कोई शक नहीं है.
इस तरह की अफवाह फैलानेवाले भूल जा रहे हैं कि पंचायत चुनाव में तमाम बाधा और सत्ता पक्ष की ओर से हुई हिंसा के बावजूद भाजपा को अच्छी सफलता मिली. इसे देखते हुए पार्टी ने पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों में 22 पर जीत का लक्ष्य रखा है. फिलहाल वह इस लक्ष्य को पूरा करने में जुटे हुए हैं. रोजाना नये लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं.
पार्टी में कुछ लोग हैं, जो अलग-थलग पड़ गये हैं. उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है. ऐसे लोग ही इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं, ताकि इससे भाजपा के विरोधी को फायदा मिले. हालांकि लोगों का रूझान और कार्यकर्ताओं का समर्पण पूरी तरह से पार्टी के साथ है.