कोलकाता : चार गुना बढ़ी है विकास की रफ्तार, 18 हजार करोड़ की आधारभूत ढांचागत परियोजनाओं को मंजूरी : सीएम

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि पश्चिम बंगाल में बुनियादी ढांचागत विकास काफी तेज गति से हो रहा है. यह विकास की रफ्तार साल 2011 के मुकाबले चार गुणा ज्यादा है. हाल ही में 18 हजार करोड़ रुपये की नयी आधारभूत ढांचागत परियोजनाओं को पश्चिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 5:59 AM
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि पश्चिम बंगाल में बुनियादी ढांचागत विकास काफी तेज गति से हो रहा है. यह विकास की रफ्तार साल 2011 के मुकाबले चार गुणा ज्यादा है.
हाल ही में 18 हजार करोड़ रुपये की नयी आधारभूत ढांचागत परियोजनाओं को पश्चिम बंगाल सरकार ने मंजूरी दी है. इन परियोजनाओं में फ्लाइओवर, ग्रामीण व शहरी पेयजल योजना, सड़क, पुल, ऊर्जा, लोगों के वहन योग्य आवासीय योजना, सिंचाई आदि हैं. यह मौजूदा वित्त वर्ष में आवंटित 25,755 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन के अतिरिक्त है. इसके जरिये राज्य में रोजगार सृजन तथा निवेश की असीम संभावनाएं तैयार होंगी.

Next Article

Exit mobile version