OMG ! मैदान पर गिरा आकाशीय बिजली, इस क्रिकेटर की हुई मौत

कोलकाता/हुगली : क्रिकेट खेलकर मैदान से चेंजिंग कक्ष की तरफ लौटने के दौरान बिजली गिरने से एक उभरते क्रिकेटर की मौत हो गयी. घटना रवींद्र सरोवर इलाके के विवेकानंद स्पोर्ट्स ग्राउंड स्थित कलकत्ता क्रिकेट अकादमी में रविवार दोपहर में घटी. मृतक देबब्रत पाल (21) हुगली के श्रीरामपुर के कहने वाले थे. सूचना पाकर रवींद्र सरोवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 6:19 AM
कोलकाता/हुगली : क्रिकेट खेलकर मैदान से चेंजिंग कक्ष की तरफ लौटने के दौरान बिजली गिरने से एक उभरते क्रिकेटर की मौत हो गयी. घटना रवींद्र सरोवर इलाके के विवेकानंद स्पोर्ट्स ग्राउंड स्थित कलकत्ता क्रिकेट अकादमी में रविवार दोपहर में घटी. मृतक देबब्रत पाल (21) हुगली के श्रीरामपुर के कहने वाले थे. सूचना पाकर रवींद्र सरोवर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
क्या है मामला: पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि रवींद्र सरोवर स्थित कलकत्ता क्रिकेट अकादमी क्लब के विवेकानंद स्पोर्ट्स ग्राउंड में रविवार को क्रिकेट खेलने वाले छात्र हर दिन की तरह प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी समय अचानक जोरदार बिजली गरजने के कारण सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस खत्म कर क्लब के चेंजिंग रूम में आ रहे थे.
देबब्रत भी उन्हीं खिलाड़ियों में थे. लेकिन वह आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अचेत हो गये. उन्हें तुरंत रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन क्रिकेटर ने दम तोड़ दिया. रवींद्र सरोवर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अन्य खिलाड़ी बाल-बाल बच गये.
स्तब्ध रह गया परिवार
देबब्रत श्रीरामपुर के भट्टाचार्य गार्डन इलाके के रहने वाले थे. रविवार दोपहर को क्रिकेटर के पिता दीपक पाल को फोन के जरिये खबर मिली की आकाशीय बिजली गिरने से उनके बेटे की आकस्मिक मौत हो गयी है. इस सूचना से परिवार के लोग स्तब्ध रह गये.
आनन-फानन में मृतक के माता-पिता, भाई-बहन कोलकाता के अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें देबब्रत का पार्थिव शरीर ही देखने को मिला. इस घटना से सिर्फ परिवार ही नही बल्कि समस्त इलकावासी मर्माहत हैं.

Next Article

Exit mobile version