कोलकाता : …..जब प्रेमिका ने फेसबुक पर की लाइव आत्महत्या
कोलकाता : फेसबुक लाइव कर एक युवती ने अपनी आत्महत्या का दर्दनाक मंजर दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जिससे युवती की आत्महत्या की इस घटना को फेसबुक के माध्यम से हजारों लोगों ने देखा. मृतका का नाम मौसमी मिस्त्री है. वह सोनारपुर के वैद्यपाड़ा की रहनेवाली थी और कमराबाद स्कूल में 12वीं की छात्रा थी. […]
कोलकाता : फेसबुक लाइव कर एक युवती ने अपनी आत्महत्या का दर्दनाक मंजर दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जिससे युवती की आत्महत्या की इस घटना को फेसबुक के माध्यम से हजारों लोगों ने देखा. मृतका का नाम मौसमी मिस्त्री है. वह सोनारपुर के वैद्यपाड़ा की रहनेवाली थी और कमराबाद स्कूल में 12वीं की छात्रा थी.
क्या है घटना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोनारपुर के घसियाड़ा के रहनेवाले एक युवक अार्यन के साथ उस युवती का प्रेम संबंध था. रविवार दोपहर उसने अपनी किसी सहेली को फोन किया और घर से निकल गयी. बताया जाता है कि वह अपने प्रेमी से मिलने गयी थी. जहां उसका उसके प्रेमी से जमकर झगड़ा हुआ था. वह शाम छह बजे घर लौटी और अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. उसकी मां शंपा मिस्त्री आया का काम करती है.
वह शाम को अपने काम में चली गयी थीं. उसके पिता भी बाहर ही रहते हैं. उस रात उसने खाना भी नहीं खाया. उसके परिजनों ने सोंचा कि थक गयी होगी, इसलिए सो गयी, लेकिन सोमवार सुबह जब काफी देर हो जाने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला तो उसकी मां को संदेह हुआ. इसके बाद खिड़की से देखा गया तो मौसमी का शव घर के अंदर फंदे से झूल रहा था.
उसने अपनी मोबाइल से इस पूरी घटना को फेसबुक के माध्यम से लाइव कर अपने प्रेमी तक पहुंचाया भी था. अपने मोबाइल से देर रात उसकी अपने प्रेमी आर्यन से व्हाट्स एप के वीडियो कॉल फीचर के माध्यम से बात भी हुई थी.