बोधगया विस्फोट मामला : जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश आतंकियों का मददगार गिरफ्तार
एसटीएफ ने बोधगया विस्फोट के आरोपी को बंडेल से पकड़ा कोलकाता : बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सक्रिय सदस्यों का प्रमुख सहयोगी और बोधगया विस्फोट के आरोपी हाजीबुल्ला (57) को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सोमवार सुबह 8.45 बजे के करीब हुगली जिले के बंडेल स्टेशन से गिरफ्तार कर […]
एसटीएफ ने बोधगया विस्फोट के आरोपी को बंडेल से पकड़ा
कोलकाता : बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सक्रिय सदस्यों का प्रमुख सहयोगी और बोधगया विस्फोट के आरोपी हाजीबुल्ला (57) को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सोमवार सुबह 8.45 बजे के करीब हुगली जिले के बंडेल स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज का
कोलकाता : बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सक्रिय सदस्यों का प्रमुख सहयोगी और बोधगया विस्फोट के आरोपी हाजीबुल्ला (57) को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सोमवार सुबह 8.45 बजे के करीब हुगली जिले के बंडेल स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज का रहने वाला है.
उसे रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से गिरफ्तार किया गया. सोमवार को ही उसे बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे 24 जून तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया. हाजीबुल्ला ने कथित तौर पर जेएमबी आतंकियों को विस्फोटकों की सप्लाई की थी.
विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के उपायुक्त मुरलीधर शर्मा ने बताया : जनवरी महीने में बिहार के बोधगया में विस्फोट की घटना घटी थी. एसटीएफ ने एक फरवरी को इस घटना से जुड़े जेएमबी के संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में हाजीबुल्ला का नाम सामने आया. वह जेएमबी के शमशेरगंज मॉडल का सदस्य बताया गया था. जानकारी मिली कि हाजीबुल्ला ने ही जेएमबी आतंकियों को विस्फोटकों की सप्लाई की थी. एसटीएफ को हाजीबुल्ला की तलाश थी. एसटीएफ को हाजीबुल्ला के बंडेल में होने की जानकारी मिली. निगरानी के दौरान उसे बंडेल स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पूछताछ में जेएमबी आतंकियों को मदद करने की बात कुबूल की है.
क्या है मामला
बुद्ध महोत्सव को लेकर तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के बिहार दौरे से पहले 19 जनवरी को बोधगया के पास कालचिंतन ग्राउंड में विस्फोट की घटना घटी थी. घटनास्थल से कुछ दूरी पर दो और शक्तिशाली बम जांच एजेंसियों ने बरामद किये थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए एनएसजी की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया था. वहीं, मामले में एसटीएफ ने मुर्शिदाबाद से पैगंबर शेख (31), जमीरूल शेख (24) और नूर आलम (26) को गिरफ्तार किया था.