वज्रपात से 49 महिला चाय श्रमिक जख्मी पांच की हालत गंभीर

बानरहाट : इस साल बिहार, पश्चिम बंगाल, यूपी समेत कई राज्यों में वज्रपात की घटनाएं कहर बनकर टूट रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को डुआर्स के पलाशबाड़ी चाय बागान में भी वज्रपात हुआ, जिसमें 49 महिला चाय श्रमिक घायल हो गयीं. शाम करीब चार बजे बानरहाट के पलाशबाड़ी बागान के आठ नंबर सेक्शन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 6:05 AM
बानरहाट : इस साल बिहार, पश्चिम बंगाल, यूपी समेत कई राज्यों में वज्रपात की घटनाएं कहर बनकर टूट रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को डुआर्स के पलाशबाड़ी चाय बागान में भी वज्रपात हुआ, जिसमें 49 महिला चाय श्रमिक घायल हो गयीं. शाम करीब चार बजे बानरहाट के पलाशबाड़ी बागान के आठ नंबर सेक्शन में यह घटना घटी. घायलों में से पांच श्रमिकों की स्थिति चिंताजनक है, जिनके नाम हैं : बाला गोप, गीतांजलि साव, फेपनी साव, सुमित्रा बरई, आशा गोरा. घायलों को बीरपाड़ा स्टेट जेनरल अस्पताल व मालबाजार सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इनमें से कुछ सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा जा सकता है. गौरतलब है कि रविवार को कोलकाता में आकाशीय बिजली गिरने से उभरते क्रिकेटर देबब्रत पाल की मौत हो गयी थी.21 वर्षीय देबब्रत रबींद्र सरोवर के पास कलकत्ता क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे थे, तभी आसमानी बिजली की चपेट में आ गये.

Next Article

Exit mobile version