ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पर बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने लगाया यह बड़ा आरोप
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस पर जंगल महल इलाके में ‘डर का माहौल पैदा करने’ का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने कहा है कि लोग अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल को ‘करारा जवाब’ देंगे. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस पर जंगल महल इलाके में ‘डर का माहौल पैदा करने’ का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने कहा है कि लोग अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल को ‘करारा जवाब’ देंगे. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जंगलमहल के लोगों को ‘आतंकित’ करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि पंचायत चुनाव में वहां के लोगों ने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी के खिलाफ मतदान किया.
इसे भी पढ़ें : VIRAL VIDEO : दार्जिलिंग में दिलीप घोष पर हमला, समर्थकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
घोष ने संवाददाताओं से कहा, ‘सत्तारूढ़ पार्टी लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में विपक्ष का नाम-ओ-निशान मिटाने की कोशिश कर रही है. घोष ने कहा, ‘हर दिन हमारे कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं. लेकिन तृणमूल कांग्रेस सरकार के कुशासन के अंत तक हम अपनी लोकतांत्रिक लड़ाई जारी रखेंगे.’
इसे भी पढ़ें : तृणमूल का प्रतिवाद दिवस आज : दिलीप घोष पर हमला मामले में दो गिरफ्तार
एक समय में माओवाद से प्रभावित रहे जंगलमहल के तीन जिलों में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा देखने को मिली थी. घोष ने दो पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों सेसोमवारको मुलाकात की, जो हिंसा में कथित तौर पर मारे गये थे.