कोलकाता : ईद पर चलेगी विशेष ट्रेन

कोलकाता : यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए ईद के अवसर पर पूर्व रेलवे की ओर से सियालदह व कृष्णापुर के बीच दो दिन विशेष पैसेंजर ट्रेन चलायी जायेगी. ये ट्रेन 14 व 15 जून को सियालदह व कृष्णापुर के बीच तथा 15 व 16 जून को कृष्णापुर व सियालदह के बीच चलेगी. 03175 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 4:35 AM
कोलकाता : यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए ईद के अवसर पर पूर्व रेलवे की ओर से सियालदह व कृष्णापुर के बीच दो दिन विशेष पैसेंजर ट्रेन चलायी जायेगी. ये ट्रेन 14 व 15 जून को सियालदह व कृष्णापुर के बीच तथा 15 व 16 जून को कृष्णापुर व सियालदह के बीच चलेगी. 03175 अप ईद स्पेशल सियालदह से रात 9.30 बजे चलेगी और अगले दिन तड़के 2.30 बजे कृष्णापुर पहुंचेगी. 03176 डाउन ईद स्पेशल कृष्णापुर से सुबह 10.10 बजे चलेगी और सियालदह दोपहर 3.35 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन में दो स्लीपर क्लास, आठ जनरल सेकेंड क्लास व दो सेकेंड क्लास सह लगेज वैन होंगे. ट्रेन दमदम, बैरकपुर, नैहाटी, रानाघाट, कृष्णनगर सिटी में रुकने के बाद इसके बाद हर स्टेशन पर रुकेगी.

Next Article

Exit mobile version