कोलकाता : राज्य राजमार्गों की बढ़ेगी सुरक्षा, 20 करोड़ आवंटित : मुख्यमंत्री

राज्य राजमार्गों पर 100 बस स्टैंड बनाये जायेंगे जिलों को 150 दमकल के वाहन प्रदान किये जायेंगे कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आधारभूत सुविधाआें का विकास करने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. पिछले कुछ वर्षों में राज्य में आधारभूत सुविधाओं में खर्च की जानेवाली राशि में कई गुना वृद्धि की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 5:05 AM
राज्य राजमार्गों पर 100 बस स्टैंड बनाये जायेंगे
जिलों को 150 दमकल के वाहन प्रदान किये जायेंगे
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आधारभूत सुविधाआें का विकास करने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. पिछले कुछ वर्षों में राज्य में आधारभूत सुविधाओं में खर्च की जानेवाली राशि में कई गुना वृद्धि की गयी है. अब राज्य सरकार ने राज्य राजमार्गों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का फैसला किया है. यह जानकारी बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में नवान्न भवन के सामने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दी.
गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय के बाहर 41 एंबुलेंस व 25 लाइफ सेविंग्स क्रिटिकल केयर एंबुलेंस को हरी झंडी दिखायी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य राजमार्गों पर सीसीटीवी लगाने, वॉचटावर बनाने व अन्य योजनाओं के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. यह राशि विभिन्न सांसदों के सांसद कोटे की राशि से प्रदान की जा रही है. इसके साथ ही राज्य राजमार्गों पर 100 बस स्टैंड बनाये जायेंगे. इसके साथ राज्य सरकार ने जिलों में अग्निशमन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए दमकल के नये वाहन खरीदने का फैसला किया है. विभिन्न जिलों में बहुत जल्द 150 नये दमकल के वाहन प्रदान किये जायेंगे.
इस मौके राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, युवा कल्याण व खेली मंत्री अरूप विश्वास, कोलकाता के मेयर व दमकल मंत्री शोभन चटर्जी, मुख्य सचिव मलय दे सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.