बुजुर्ग मां से बेटा-बहू ने की मारपीटबुजुर्ग मां से बेटा-बहू ने की मारपीट, सेवानिवृत्त शिक्षिका ने सुरक्षा के लिए लगायी गुहार
जलपाईगुड़ी. पेंशन की रकम और संपत्ति अपने नाम लिखाने के लिए बेटे-बहू ने अपनी बुजुर्ग मां से मारपीट की है. पीड़िता और सेवानिवृत्त शिक्षिका शोभा राय साहा (82) ने जिला प्रशासन के तहत जिला सुरक्षा अधिकारी के समक्ष आवेदन देकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि रुपये […]
जलपाईगुड़ी. पेंशन की रकम और संपत्ति अपने नाम लिखाने के लिए बेटे-बहू ने अपनी बुजुर्ग मां से मारपीट की है.
पीड़िता और सेवानिवृत्त शिक्षिका शोभा राय साहा (82) ने जिला प्रशासन के तहत जिला सुरक्षा अधिकारी के समक्ष आवेदन देकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि रुपये और संपत्ति के लिए बेटे-बहू ने मिलकर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. इससे उनका सिर फट गया. अस्पताल से इलाज कराने के बाद वृद्धा सीधे जिला प्रशासन के दफ्तर पहुंची.
माल महकमा अंतर्गत क्रांति की पूर्व शिक्षिका शोभा राय साहा के तीन बेटे और दो बेटियां हैं. बेटे जलपाईगुड़ी में रहते हैं, जबकि एक बेटे बहू के साथ वृद्धा स्वयं रहती है. शोभा राय साहा ने आरोप लगाया है कि उनका मझला बेटा रंजन साहा पेशे से कपड़ा व्यवसायी है. उन्होंने अपनी पत्नी नमिता साहा के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की. विगत रविवार को बहू नमिता साहा ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया जिससे उनका सिर फट गया. उसके बाद उन्हें क्रांति अस्पताल ले जाकर उनका इलाज किया गया.
जिला सुरक्षा अधिकारी (घरेलू हिंसा) सैफुल्ला अहमद ने बताया कि मझले बेटे और उनकी पत्नी ने वृद्धा के साथ मारपीट की है. इस तरह की शिकायत बुजुर्ग महिला ने हमारे समक्ष की है. घटना की पड़ताल की जा रही है.
क्रांति फांड़ी के ओसी को इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए उपाय करने के लिए कहा गया है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं वृद्धा की पौत्री रूद्राणी सरकार ने बताया कि नानी से रुपये-पैसे के लिए मारपीट की जाती थी. हमलोग चाहते हैं कि इस तरह की घटना आगे से नहीं हो. शिकायत दर्ज कराने में सहयोगी भूमिका निभाने वाली स्वयंसेवी संस्था इंस्पायर की कार्यकर्ता पूजा सरकार हमारे पास इस तरह की खबर आयी थी जिसके बाद हमलोगों ने शिकायत दर्ज कराने में वृद्धा की मदद की.
वृद्धा के साथ इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन के समक्ष आवेदन कराया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पेंशन की रकम और मकान हथियाने के लिए बुजुर्ग महिला से मारपीट की जाती थी. बेटे-बहू वृद्धा को कहीं बाहर नहीं जाने देते थे इस भय से कि कहीं वह दूसरे बेटों को संपत्ति नहीं लिख दे. हमारी इच्छा है कि बुजुर्ग महिला शांति के साथ रह सके.
