कोलकाता : महिला से 13 लाख की जालसाजी, गिरफ्तार

कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी थाना के अश्विनीनगर की रहनेवाली एक महिला को व्यवसाय के नाम पर बैंक से 13 लाख का ऋण दिलाकर एेंठने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 6:31 AM
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत बागुईहाटी थाना के अश्विनीनगर की रहनेवाली एक महिला को व्यवसाय के नाम पर बैंक से 13 लाख का ऋण दिलाकर एेंठने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अभ्रा घोष है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम रूनू दास है. आरोप है कि काफी दिनों पहले एक महिला नेहा साहा ने अपने पति अभ्रा घोष से उसका परिचय करवाया. फिर उसने रूनू को व्यवसाय में पैसा इनवेस्ट करने की सलाह दी.
इसके लिए उसने पहले रूनू का एटीएम कार्ड, पासबुक, आईटी फाइल समेत कई दस्तावेजों को ले लिया. उसे बैंक से 13 लाख का पहले ऋण दिलवाया और फिर उन पैसों को विश्वास जीत कर ले लिया. आरोप है कि पहले विश्वास जीतने के लिए आरोपी ने व्यवसाय में सारे चीजों पर नाम मात्र का मालिकाना हक रूनू दास को दे दिया था लेकिन पीड़िता को बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हुआ है.
फिर उसने सारे रुपये मांगे लेकिन अभ्रा और उसकी पत्नी ने इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद ही पीड़िता मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी.
पुलिस का कहना है कि आरोपी अभ्रा और उसकी पत्नी के खिलाफ पीड़िता ने आईपीसी की धारा 420/406/34 के तहत मामला दर्ज किया है. अभ्रा को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राथमिक पूछताछ के आधार पर पता चला है कि अभ्रा इस तरह से पहले भी कई लोगों से जालसाजी कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version