Advertisement
कोलकाता : 17 जून को विजय जुलूस निकालेंगे टैक्सी संगठन
कोलकाता : लगातार मांग के बाद राज्य सरकार द्वारा टैक्सी व बस किराये में वृद्धि की घोषणा के मद्देनजर एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन ने 17 जून को विजय जुलूस निकालने की घोषणा की है. एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक व कोलकाता […]
कोलकाता : लगातार मांग के बाद राज्य सरकार द्वारा टैक्सी व बस किराये में वृद्धि की घोषणा के मद्देनजर एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन ने 17 जून को विजय जुलूस निकालने की घोषणा की है.
एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि यह जुलूस रविवार 17 जून को सियालदह बिग बाजार से निकल कर सुबोध मल्लिक स्क्वायर तक जायेगा. उन्होंने कहा कि टैक्सी किराया वृद्धि के बाद यूनियन की ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर अभिनंदन किया गया था.
उन्होंने कहा कि इस जुलूस के माध्यम से टैक्सी चालकों से आह्वान करेंगे कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करायें तथा टैक्सी रिफ्यूजल नहीं करें. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय के नेतृत्व में परिवहन विभाग की कमेटी की बैठक हुई थी.
इस बैठक में तय किया गया है कि अगले सप्ताह से टैक्सी मीटर का अपडेट किया जायेगा, ताकि मीटर को नये किराये के सामांजस्य बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से आरटीए में मीटर अपडेट का कार्य शुरू होगा. टैक्सी चालक संबंधित कागकाज के साथ अपने मीटर अपडेट करा लें, ताकि उन्हें व यात्रियों को सुविधा हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement