Advertisement
कोलकाता : जानिए जहाज के कंटेनर में कैसे लगी आग, सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित
कोलकाता/हल्दिया : एक बार फिर इंडियन कोस्ट गार्ड (आइसीजी) ने बड़े बचाव अभियान में सफलता पायी है. जानकारी के अनुसार सागरद्वीप के दक्षिण में यानी हल्दिया तट से करीब 60 नॉटिकल माइल दूरी से गुजर रहे स्वदेशी मर्चेंट वेसल एसएसएल कोलकाता (जहाज) में आग लग गयी. घटना गत बुधवार की रात घटी. जहाज में कप्तान […]
कोलकाता/हल्दिया : एक बार फिर इंडियन कोस्ट गार्ड (आइसीजी) ने बड़े बचाव अभियान में सफलता पायी है. जानकारी के अनुसार सागरद्वीप के दक्षिण में यानी हल्दिया तट से करीब 60 नॉटिकल माइल दूरी से गुजर रहे स्वदेशी मर्चेंट वेसल एसएसएल कोलकाता (जहाज) में आग लग गयी.
घटना गत बुधवार की रात घटी. जहाज में कप्तान सहित करीब 22 क्रू मेंबर थे.आग लगने की सूचना मिलते ही इंडियन कोस्ट गार्ड ने समय रहते राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. आइसीजीएस राजकिरण और डोर्नियर एयरक्राफ्ट समय रहते मौके पर पहुंचे. समुद्र और तेज हवाओं के कारण जहाज बेहद तेजी से 70 प्रतिशत तक जल गया. आग को काबू करने में क्रू मेंबर नाकाम थे.
जहाज के कप्तान ने उसे छोड़ने का फैसला ले लिया था. इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारी एमआर वारसी ने कहा कि बचाव कार्य में क्रू मेंबर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. सूत्रों के अनुसार जहाज में 464 कंटेनर रखे हुए थे. जहाज आंध्र प्रदेश के कृष्णपट्टिनम से कोलकाता जा रहा था. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब 10.15 बजे अचानक धमाका हुआ और कंटेनरों में आग लग गयी.
कंटेनर को ठंडा रखने के लिए लगाये गये एसी में शाॅर्ट-सर्किट होना प्राथमिक रूप से आग लगने का कारण बताया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक घटना में घायल हुए जहाज के कप्तान व क्रू मेंबर को हल्दिया लाने की प्रक्रिया जारी थी. ध्यान रहे इससे पहले केरल तट के निकट कोच्चि तट के पास लंगर डाले एमवी नलिनी में अचानक आग लगने की घटना घटी थी. आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गयी थी. पोत रसायन का टैंकर था और मिट्टी के तेल से लदा था. बचाव अभियान दक्षिणी नौसेना कमान, तटरक्षक और अन्य एजेंसियों ने चलाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement