21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : राज्यपाल ने सभी विवि के कुलपति को लिखा पत्र, 21 जून को मनाना होगा योग दिवस

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सभी विवि में परिचर्चा आयोजित करने का निर्देश कोलकाता : राज्य के राज्यपाल व सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति केशरीनाथ त्रिपाठी ने सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को पत्र देकर 21 जून को योग दिवस मनाने का निर्देश दिया है. राज्यपाल ने अपने पत्र में कहा कि योग दिवस के दिन […]

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सभी विवि में परिचर्चा आयोजित करने का निर्देश
कोलकाता : राज्य के राज्यपाल व सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति केशरीनाथ त्रिपाठी ने सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को पत्र देकर 21 जून को योग दिवस मनाने का निर्देश दिया है. राज्यपाल ने अपने पत्र में कहा कि योग दिवस के दिन सभी यूनिवर्सिटी में योग का प्रदर्शन करना होगा, जिससे यहां के शिक्षकों व छात्रों को योग से होनेवाले फायदों के बारे में जानकारी दी जा सके.
राजभवन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल ने सभी कुलपतियों को योग दिवस आयोजित करने से संबंधित जो पत्र लिखा है, उसकी एक कॉपी राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री को भी भेजी गयी है.
साथ ही राज्यपाल ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सभी विश्वविद्यालयों को अपने यहां गांधी-दर्शन पर परिचर्चा आयोजित करने का निर्देश दिया है.
इस संबंध में राज्यपाल के प्रेस सचिव मानव बंद्योपाध्याय ने बताया कि राजभवन से जारी पत्र के अनुसार, सभी विश्वविद्यालयों को यह परिचर्चा आयोजित करनी होगी और इसमें से जो भी सर्वश्रेष्ठ परिचर्चा आयोजित करेंगे, उन्हें लेकर दो अक्तूबर 2018 को फाइनल परिचर्चा आयोजित की जायेगी. बताया गया है कि सर्वश्रेष्ठ परिचर्चा आयोजित करनेवाले विश्वविद्यालय को शिल्ड प्रदान किया जायेगा, जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विश्वविद्यालय को भी विशेष पुरस्कार दिये जायेंगे.
कुलपतियों के साथ बैठक
शिक्षा मंत्री को तारीख देने के लिए दिया गया पत्र
राजभवन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दों को लेकर राज्यपाल सभी कुलपतियों को लेकर बैठक करना चाहते हैं और इस बैठक के लिए राज्यपाल ने उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र देकर तारीख देने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही राज्यपाल ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विशेष प्रस्ताव पेश किया है. राज्यपाल ने यहां के विश्वविद्यालयों में महात्मा गांधी के नाम पर नये चेयर का प्रावधान करने का प्रस्ताव दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें