कोलकाता : अलकेमिस्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के निवेशकों को दो जुलाई से लौटाया जायेगा पैसा, जानिए क्या है मामला
कोलकाता : अलकेमिस्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के निवेशकों को दो जुलाई से राशि लौटायी जायेगी और इसके लिए सोमवार से निवेशकों को पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होगी. जानकारी के अनुसार, कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश अरिंदम बसु व न्यायाधीश जयमाल्य बागची की पीठ ने निवेशकाें का पैसा लौटाने के लिए न्यायाधीश एसपी तालुकदार के नेतृत्व […]
कोलकाता : अलकेमिस्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के निवेशकों को दो जुलाई से राशि लौटायी जायेगी और इसके लिए सोमवार से निवेशकों को पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होगी. जानकारी के अनुसार, कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश अरिंदम बसु व न्यायाधीश जयमाल्य बागची की पीठ ने निवेशकाें का पैसा लौटाने के लिए न्यायाधीश एसपी तालुकदार के नेतृत्व में बनायी गयी कमेटी को निर्देश दिया है. गुरुवार को हुई बैठक में न्यायाधीश एसपी तालुकदार ने दो जुलाई से निवेशकों को रुपये वापस करने की बात कही है.
दो जुलाई से रोजाना 250 निवेशकों को रुपये लौटाये जायेंगे. लेकिन साथ ही राज्य के आर्थिक अपराध निदेशालय की ओर से समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया गया है और इसे लेकर संशय फैल गया है. क्योंकि आर्थिक अपराध निदेशालय ने भी अलकेमिस्ट के निवेशकों को दावा करने के लिए पत्र देने का आग्रह किया है. अब इसे लेकर संशय पैदा हो गया है. निवेशक पक्षों के वकील ने अदालत की अवमानना का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया है और हाइकोर्ट से इसमें हस्तक्षेप की मांग की है.