ट्यूशन टीचर ने किया नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़, कोचिंग सेंटर में तोड़फोड़

कोलकाता : एक ट्यूशन टीचर पर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला मंगलवार का है, जब छात्रा ट्‌यूशन के लिए अपने मैथ्स टीचर के पास गयी थी. बुधवार को पुलिस में शिकायत की गयी जिसके बाद पोस्को अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 2:06 PM

कोलकाता : एक ट्यूशन टीचर पर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला मंगलवार का है, जब छात्रा ट्‌यूशन के लिए अपने मैथ्स टीचर के पास गयी थी. बुधवार को पुलिस में शिकायत की गयी जिसके बाद पोस्को अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी आजादगढ़ का निवासी है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक लड़की ने अपने पड़ोसियों द्वारा संचालित स्थानीय कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया था. मंगलवार शाम को कक्षा 9 की छात्रा ट्यूशन गई थी, जब वह घर लौटी तो काफी सहमी हुई थी और अपने परिवार से बात करने में संकोच कर रही थी. उसकी मां ने जब उससे पूछा तो उसने सारी बात बतायी.

ट्यूटोरियल के मालिक सुब्रतो रे ने कहा कि ट्यूटोरियल पिछले 14 सालों से चल रहा है यहां आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के स्टूडेंट को पढ़ाया जाता है, यहां लगभग 70 छात्र नामांकित हैं.

आरोपी अमित शॉ की गिरफ्तारी से पहले आक्रोशित लोगों ने ट्यूटोरियल के सीसीटीवी, लैपटॉप, टेबल और कुर्सियों को तोड़ डाला. जादवपुर पुलिस ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को रोका और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version